पुलिस ने एक महिला सहित चार नशा तस्कर दबोचे
पुलिस ने एक महिला सहित चार नशा तस्कर दबोचे
देहरादून: रायवाला पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को सार्थक किये जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध कडी कार्रवाई करने के लिए सभी अधीनस्थों को कडे़ निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में थाना रायवाला पुलिस ने एक वाहन की तलाशी दौरान 58 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। इस मामले में एक महिला व वाहन चालक सहित तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दीपक कुमार पुत्र राजकुमार निवासी लाल कोठी लालजी वाला हरिद्वार, सुनील आर्य पुत्र स्व. निरंजन लाल निवासी खडखडी थाना कोतवाली हरिद्वार, इस्तकार पुत्र सत्तार निवासी ग्राम एथल थाना पथरी हरिद्वार, रियाज पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम एथल थाना पथरी हरिद्वार व महिला पूजा देवी पत्नी दीपक कुमार निवासी लालजीवाला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है। जबकि आमिर उर्फ किफायत निवासी मुज्जफरनगर मौके से फरार हो गया।
सख्ती से पूछताछ करने पर नशा तस्करों ने बताया गया कि वे सभी यह गांजा मुजफ्फरनगर के एक व्यक्ति आमिर द्वारा 10000 रूपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराया जाता है। जिसे वे सभी छोटी-छोटी पुड़ियों में हर की पैडी, ऋषिकेश, मुनी की रेती, रायवाला आदि स्थानो पर बाबओ और स्थानीय युवको को 25000 से 30000 रूपये प्रति किलो के रेट से बेचते है।
आरोपियों ने बताया कि घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार भी उन सभी ने गांजा बेचकर हुए मुनाफे से प्राप्त धनराशि से ही खरीदी है, जिसका इस्तेमाल वो नशा तस्करी के लिये करते हैं।