दिव्यांग खिलाडियों को हर जिले में नियुक्त होंगे प्रशिक्षक
दिव्यांग खिलाडियों को हर जिले में नियुक्त होंगे प्रशिक्षक
रुद्रपुर: पूर्व मेयर रामपाल सिंह के नेतृत्व में पेंचक सिलाट एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं दिव्यांग खिलाडियों ने खेल मंत्री रेखा आर्य से मुलाकात की और उन्हें दिव्यांग खिलाडियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।
खेल मंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही दूरभाष पर खेल सचिव से वार्ता कर दिव्यांग खिलाडियों की संख्या के आधार पर हर जिले में एक कोच की नियुक्ति सहित अन्य निर्देश दिये। गुरुवार को यहां आयोजित महाकुंभ खेल का उद्घाटन करने पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या से पूर्व मेयर मिले।
उन्होंने दिव्यांग खिलाडियों की कई समस्याएं रखी। पूर्व मेयर ने कहा कि गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में भी पेंचक सिलाट के खिलाडियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य के लिए कई पदक प्राप्त किये गये। पेंचक सिलाट के प्रति खिलाडियों में तेजी से रूझान बढ़ रहा है। इसे 38वें राष्ट्रीय खेलों में सम्मिलित किये जाने से भविष्य में यह खेल उत्तराखंड को नई पहचान दिला सकता है।
प्रत्येक खेल स्टेडियम में खेल प्रशिक्षक के रूप में दिव्यांग खिलाडियों की नियुक्ति करने, खेल स्टेडियमों एवं छात्रावासों में दिव्यांग खिलाडियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करने, मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी योजना में दिव्यांग खिलाडियों को भी शामिल करने, एससी एसटी की तर्ज पर प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से दिव्यांग खिलाडियों को प्रोत्साहित किये जाने की मांग भी रखी।
इस दौरान खेल मंत्र ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मौके से ही दूरभाष पर खेल सचिव से बात की। उन्होंने पेंचक सिलाट खेल को 38वें राष्ट्रीय खेलों में सम्मिलित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू करने इसके साथ ही आने वाले समय में प्रत्येक जिले में संख्या के अनुसार दिव्यांग खिलाडियों में से कोच की तैनाती करने, दिव्यांग खिलाडियों को प्रोत्साहन के लिए अलग से कैम्प लगाने के साथ ही उदयीमान खिलाड़ी योजना में भी दिव्यांग खिलाडियों को शामिल करने के निर्देश दिये।
पूर्व मेयर खेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस दौरान भाजपा नेता नरेश सागर, भुवन गुप्ता, सुशील चैहान,प्रमोद शर्मा, बबलू सागर, अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक खिलाड़ी शरद जोशी सत्य प्रकाश रवि पाल डिसएबल स्पोर्टिंग सोसायटी के प्रदेश महासचिव हरीश चैधरी आदि लोग मौजूद रहे ।