तराई पूर्वी वन क्षेत्र में बाघ और हाथी की मौत से हड़कंप

तराई पूर्वी वन क्षेत्र में बाघ और हाथी की मौत से हड़कंप

तराई पूर्वी वन क्षेत्र में बाघ और हाथी की मौत से हड़कंप

नैनीताल: उत्तराखंड में कुमाऊं के वन्य क्षेत्र सुरई रेंज में एक बाघ और किलपुरा रेंज में एक हाथी की मौत हुई है। डीएफओ संदीप कुमार के अनुसार जिस बाघ की डेड बॉडी मिली है वो नर था। बाघ की उम्र करीब 12 साल थी। वहीं जिस नर हाथी का शव मिला है वो 15 साल का रहा होगा। दोनों वन्य जीवों की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चल पाएगा।

डीएफओ के अनुसार ऐसा लग रहा है कि प्रथम दृष्टिया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बाघ की मौत किसी बिमारी के कारण हुई है। डीएफओं संदीप कुमार ने बताया कि हाथी पिछले कई दिन से बिमार था। बिमारी के चलते वह काफी कमजोर हो गया था। वन विभाग के कर्मचारी उसकी देखरेख कर रहे थे। फिर भी डाक्टरों के पैनल के माध्यम से दोनों वन्य जीवों का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। दोनों जीवो का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

News Desh Duniya