स्वास्थ्यः लगातार बढ़ रहे इन्फ्लुएंजा-ए के मामले

 स्वास्थ्यः लगातार बढ़ रहे इन्फ्लुएंजा-ए के मामले

 स्वास्थ्यः लगातार बढ़ रहे इन्फ्लुएंजा-ए के मामले

देहरादून: जिले में इन्फ्लुएंजा-ए के मरीज लगातार पॉजिटिव आ रहे हैं। इन मरीजों में इन्फ्लुएंजा-ए के सब-टाइप की जांच की जा रही है तो अधिकतर मरीजों की एच1एन1 रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।

जो स्वाइन फ्लू को प्रजेंट करता है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एच1एन1 संक्रमण को सीजनल इन्फ्लुएंजा की श्रेणी में रखा है।

यह संक्रमण किसी पशु से नहीं व्यक्ति में फैलता है। यह मनुष्य से मनुष्य में फैलने वाला संक्रमण है। यह संक्रमण खांसी-जुकाम जैसे संक्रमण की तरह फैलता है। इस वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है। सामान्य सावधानियां बरतने पर इससे बचा जा सकता है।

News Desh Duniya