यह तो हद हो गई! 13 साल में पूरी की MBBS की पढ़ाई

उत्तराखंड के एक युवक ने 13 साल में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। इंटर्नशिप पूरी होने के बाद हाल ही में इस एमबीबीएस डॉक्टर को सरकारी अस्पताल में नियुक्ति मिली है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2008 के बैच में एक युवक ने एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लिया था। एमबीबीएस का कोर्स वैसे तो साढ़े पांच साल का होता है।
लेकिन यह युवक तय समय के कई साल बाद तक भी कोर्स पूरा नहीं कर पाया। उस समय कोर्स के लिए समय सीमा तय न होने से कॉलेज प्रशासन युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं कर पाया। हालांकि आखिरकार 2021 में युवक ने एमबीबीएस का कोर्स पूरा करने में सफलता हासिल कर ली। कुछ महीने पूर्व इंटर्नशिप पूरी होने के बाद उसे हाल ही में एक सरकारी अस्पताल में संविदा डॉक्टर के रूप में नियुक्ति दी गई है।