मिशन-2022 में जुटी BJP के घोषणा पत्र के जानें क्या होगा खास
मिशन-2022 में जुटी भाजपा विधानासभा चुनावों में पार पाने के लिए स्थानीय मुद्दों के आधार पर घोषणा पत्र तैयार करेगी। घोषणा पत्र में सामाजिक और भौगोलिक परिस्थितियों को शामिल किया जाएगा। प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने घोषणा पत्र समिति की बैठक ली। इस दौरान घोषणा पत्र को लेकर मंथन किया गया और कई सदस्यों की ओर से इस संदर्भ में सुझाव दिए गए।
प्रह्लाद जोशी ने बैठक में घोषणा पत्र को लेकर निर्देश दिए कि वह उत्तराखंड की सामाजिक, भौगोलिक परिस्थिति के अनुरूप बनाया जाएगा। राज्य चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी ने कहा कि पिछले चुनाव में जारी किए गए घोषणा पत्र के 90 प्रतिशत वादे पूरे किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि आम लोगों की जरूरतों को घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि भाजपा घोषणा पत्र को लेकर लोगों से सुझाव भी लेगी। हर जिले में 33 कमेटियों का गठन होगा, हर बूथ पर लाभार्थी सम्मेलन होगा।