शादी समारोह में शामिल होने जा रही युवति से जबरन कार में खींचकर गैंगरेप
शादी समारोह में शामिल होने जा रही युवति से जबरन कार में खींचकर गैंगरेप
हल्द्वानी: शहर की बीचों बीच चार बदमाशों द्वारा खुलेआम एक युवति को जबरन कार में खींचकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई हैI घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश युवती को सडक में छोड़ फरार हो गयेI पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ घटना में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया हैI पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुट गई हैI
घटना के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शादी समारोह में शामिल होने जा रही एक युवति को जबरन कार में खींचकर उससे सामूहिक दुष्कर्म करते रहेI युवति का आरोप है कि लगभग दो घंटे तक वह उसे कार में पूरे शेहर में घुमाते हुए उसके साथ दुष्कर्म करते रहेI जिसके बाद वह युवति को मुखानी चौराहे पर उतारकर फरार हो गयेI
पुलिस के मुताबिक युवति अपनी मां व भी के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रही थीI युवति की मां व भाई स्कूटी पर सवार होकर निकल गए, जबकि युवति ई- रिक्शा के जरिये जा रही थीI इस बीच युवति को समारोह स्थल पता नहीं होने कारण उसने अपनी मां व भाई को फोन किया, कौल रिसीव न होने के कारण वह अपने घर की और लौट रही थीI इसी बीच चार बदमाशों ने उसे कार में खींच लिया, और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कियाI