पत्नी को पीट-पीट कर किया घायल, खुद जहर खाकर की आत्महत्या
पत्नी को पीट-पीट कर किया घायल, खुद जहर खाकर की आत्महत्या
खटीमा: चकरपुर थरूवाट पट्टी के एक व्यक्ति ने सुबह पत्नी को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और खुद जहर खा लिया। घर के बंद दरवाजे को जब पुलिस ने खोला तो देखा कि पति की मौत हो चुकी है और गंभीर रूप से घायल पत्नी बेहोश पड़ी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने युवती को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया जिसे हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया है। जबकि मृतक का शव कब्जे में ले लिया।पुलिस को कमरे में से नुआन की दो खाली शीशी भी मिली।
चकरपुर निवासी नरबहादुर की तबीयत खराब चल रही थी जिन्हें हल्द्वानी ले जाना था। जिसके चलते उनका छोटा पुत्र सुनील अपने पिता और माता को लेकर सोमवार सुबह तड़के हल्द्वानी के लिए निकल गया। उन्होंने रास्ते में से घर पर राज बहादुर को फोन किया तो फोन नहीं उठा। जिस पर उन्होंने अपने रिश्तेदार को फोन कर कहा कि घर का फोन नहीं उठ रहा है जाकर देखें ।और जब उन्होंने घर पर देखा तो दरवाजा बंद था और आवाज देने पर भी नहीं खुल रहा है।
जिस पर उन्होंने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच दरवाजा खोला और जब अंदर देखा तो दोनों अलग-अलग जगह पर पड़े हुए थे। जिसमें पत्नी आशा देवी गंभीर रूप से घायल थी और बेहोश पड़ी थी जबकि पति राज बहादुर 45 पुत्र नर बहादुर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घायल आशा देवी को तत्काल नागरिक अस्पताल भिजवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुशीला तिवारी हल्द्वानी के लिए रिफर कर दिया गया।