विधानसभा चुनाव से पहले सात चुनावी रैलियों से PM Modi उत्तराखंड में भरेंगे हुंकार

विधानसभा चुनाव से पहले सात चुनावी रैलियों से PM Modi उत्तराखंड में भरेंगे हुंकार

उत्तराखंड में मिशन-2022 में जुटी भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सात चुनावी रैलियां कराए जाने का निर्णय लिया है। चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले कुमाऊं व गढ़वाल मंडल में एक-एक रैली होगी। वहीं चुनाव के दौरान पांचों लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभाएं कराई जाएंगी। राज्य में चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा पूरी तरह से प्रचार अभियान में जुट गई हैं।

जहां मुख्यमंत्री समेत भाजपा के तमाम दिग्गज प्रदेशभर में चुनावी सभाएं कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने में जुटे हैं, वहीं पार्टी नेतृत्व में प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 7 चुनावी सभाएं कराने का निर्णय लिया है। जिसके तहत 4 दिसंबर को गढ़वाल मंडल के देहरादून में होने वाली रैली की तिथि निर्धारित कर दी गई है। साथ ही 24 दिसंबर को कुमाऊं मंडल में रैली तय की गई है।

लेकिन इस रैली के लिए स्थान अभी तय नहीं हो पाया है। हल्द्वानी या रुद्रपुर मे से किसी एक स्थान पर यह रैली हो सकती है। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो चुनावी सभाएं करेंगे। इसके साथ ही चुनाव के दौरान अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोक सभा क्षेत्र, नैनीताल-ऊधमसिंहनगर, टिहरी, गढ़वाल व हरिद्वार लोक सभा क्षेत्र में पांच रैलियां की जाएंगी।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *