आबादी वाले क्षेत्र में हाथी की दस्तक,मची अफरा-तफरी

आबादी वाले क्षेत्र में हाथी की दस्तक,मची अफरा-तफरी

आबादी वाले क्षेत्र में हाथी की दस्तक,मची अफरा-तफरी

NewsIndiaAlert Team

14/02/2024

उत्तराखण्ड

हरिद्वार: बुधवार तड़के एक हाथी रास्ता भटक गया और ज्वालापुर क्षेत्र में कोतवाली रोड से होते हुए आर्य नगर क्षेत्र वाले रोड की तरफ निकल पड़ा। हाथी की दस्तक से लोगों में अफरा तफरी मच गई।

जटवाड़ा पुल की तरफ से होते हुए निकले टस्कर हाथी को देखते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। किसी ने हाथी का वीडियो भी अपने कमरे में कैद कर ली। ऐसा पहली बार हुआ है जब टस्कर हाथी जंगल से भटककर शहर की तरफ आया है।

हाथी के शहर में आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों ने इसकी सूचना वन प्रभाग और पुलिस को दी। ट्रैफिक रोकने के बाद हाथी को किसी तरह जंगल की ओर भेजा गया।

News Desh Duniya