लकड़ी की तस्करी कर रहे दून के चार तस्कर गिरफ्तार
लकड़ी की तस्करी कर रहे दून के चार तस्कर गिरफ्तार
उत्तरकाशी: काजल-काठ लकड़ी की तस्करी कर रहे देहरादून के चार लोेगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त वाहन, 25 नग काजल-काठ लकड़ी, कटर व दरंाती भी बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम एसओजी यमुनावैली व पुरोला थाना पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ तस्कर अवैध रूप से काजल काठ लकड़ी की तस्करी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसओजी व थाना पुलिस ने क्षेत्र में संयुक्त अभियान चला दिया गया। इस दौरान संयुक्त टीम को कुमोला रोड़, नागराजा मन्दिर के समीप एक संदिग्ध वाहन आता हुआ दिखायी दिया। टीम द्वारा जब उन्हे रूकने का इशारा किया गया तो वाहन सवार चार लोग वाहन छोड़कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया।
वाहन की तलाशी के दौरान उसमें रखी 25 नग काजल काठ की लकड़ी, कटर व दरांती बरामद हुई। पूछताछ मे उन्होने अपना नाम डम्मर सिंह पुत्र स्व. गोपाल सिंह निवासी अशोक आश्रम बाडवाला थाना विकासनगर देहरादून, प्रदीप जीएम पुत्र पदम जीएम निवासी त्यूणी चातरा देहरादून, करन सिंह पुत्र स्व. मोहन सिंह निवासी चातरा, मैन्द्रथ थाना त्यूणी देहरादून व ललित ओली पुत्र स्व. दल बहादुर निवासी अशोक आश्रम बाडवाला विकासनगर देहरादून बताया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्कर लकड़ी को गुन्दियाट गांव के जंगलों से काटकर ला रहे थे, जिसको वह विकासनगर व हिमांचल प्रदेश क्षेत्र मे बेचने की फिराक मे थे। बहरहाल पुलिस द्वारा तस्करों व लकड़ी को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।