युवक पर जानलेवा हमला, पांच आरोपी गिरफ्तार
युवक पर जानलेवा हमला, पांच आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में युवक पर हुए जानलेवा हमलाकरने के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप भारत सिंह ने बताया कि 13 फरवरी को आवास विकास के रहने वाले दिनेश चंद्र दोपहर तीन बजे होटल से खाना लेकर वापस लौट रहा था। अचानक चार से पांच युवकों ने युवक को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक पर हमला करने वाले बजरंग बिहार फुलसुंगी निवासी सुमित राठौर, अमित राठौर, खेड़ा बस्ती निवासी विशाल उर्फ नन्नू, ठाकुरनगर निवासी सुनील राजपूत उर्फ सिक्का और शिवम कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।