वन बीट अधिकारी की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

वन बीट अधिकारी की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

वन बीट अधिकारी की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

टनकपुर: वन प्रभाग हल्द्वानी रेंज में तैनात वन बीट अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई।इस घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि वन कर्मी का शव उसके सरकारी आवास से बरामद हुआ है।गोली कैसे चली इसको लेकर अभीतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी वन प्रभाग के सेनापानी रेंज के कलोनिया में तैनात वनबीट अधिकारी 35 वर्षीय हरीश चंद्र जोशी का शव 27 फरवरी की सुबह कलोनिया स्थित सरकारी आवास में मिला। हरीश चंद्र जोशी की अप्रैल में शादी होनी थी।
बताया जा रहा है कि गोली लगने से उनकी मौत हुई है।

हालांकि गोली उन्होंने खुद चलाई है या किसी और ने इसकी जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारी भी अपने स्तर पर मामले की छानबीन कर रहे है।

News Desh Duniya