CDS बिपिन रावत का उत्तराखंड से गहरा नाता,हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद दुआ को उठे हाथ

CDS बिपिन रावत का उत्तराखंड से गहरा नाता,हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद दुआ को उठे हाथ

सीडीएस बिपिन रावत का उत्तराखंड से गहरा नाता है। रावत कई बार उत्तराखंड दौरे पर आ चुके हैं। सीडीएस रावत का जन्म उत्तराखंउ के पौड़ी जिले में हुआ था। रावत का पैतृक गांव सैंणा, पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल ब्लॉक में पड़ता है। रावत की प्रारंभिक पढ़ाई देहरादून में हुई थी जिसके बाद वह शिमला चले गए थे। सीडीएस रावत ने खड़गवासला स्थित एनडीए ज्वाइन कर लिया था। आईएमए से पासआउट होने के बाद सीडीएम रावत 16 दिसंबर 1978 को गोरखा रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त कर ऑफिसर बने थे। आईएमए में सीडीएस रावत को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से भी नवाजा गया था।

उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड के गौरव, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ श्री बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी एवं समस्त घायल जवानों की कुशलता की बाबा केदार से प्रार्थना की है।  उत्तराखंड से जुड़े कई मुद्दों पर सीडीएम रावत हमेशा से सक्रिय रहे हैं। चाहे, भारत-चीन बॉर्डर पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की बात हो या फिर सेना भर्ती की बात हो, सीडीएस रावत ने हमेशा ही पहल करते हुए हर समस्या का हल निकाला है। हाल ही में, वह गढ़वाल विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में 01 दिसंबर को भी उत्तराखंड आए थे। इससे पहले वह उत्तराखंड स्थापना दिवस 09 दिसबंर को भी देहरादून आए थे।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *