इस बार चुनाव हारे तो नेताओं के कॅरियर पर ग्रहण!
आने वाला विधानसभा चुनाव-2022 कई नेताओं के लिए अपने पॉलिटिकल कॅरियर का आखिरी चुनाव साबित हो सकता है। 2025 में विधानसभा के चुनावी आरक्षण का परिसीमन होगा। इसके बाद नैनीताल जिले में कई विधानसभा सीटों की स्थिति में बदलाव होने की पूरी उम्मीद है। इस परिसीमन से राज्य गठन के बाद लगातार आरक्षित चल रही नैनीताल सीट के स्टेटस में बदलाव की आशंका है। इसके अलावा जिले में बाकी सभी सीटें सामान्य श्रेणी में आरक्षित हैं।
ऐसे में काफी हद तक संभव है कि भीमताल, हल्द्वानी, रामनगर, कालाढूंगी व लालकुआं विधानसभा सीटों में कोई आरक्षित हो जाए। ऐसे में कई सालों से सामान्य सीटों पर राजनीति कर रहे नेताओं के पॉलिटिकल कॅरियर को नया परिसीमन झटका दे सकता है। आरक्षित सीट सामान्य हो सकती है, वहीं जिले की सामान्य सीटों पर आरक्षण लागू होने की पूरी उम्मीद है।