नहाते समय डूबे युवक का शव बरामद

नहाते समय डूबे युवक का शव बरामद

नहाते समय डूबे युवक का शव बरामद

हरिद्वार। परमार्थ घाट पर नहाते समय नदी के तेज बहाव में आकर लापता हुए युवक के शव को एसडीआरएफ द्वारा शुक्रवार सुबह बरामद कर लिया है। जिसे पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक अल्मोड़ा कर रहने वाला था।
बता दे कि बीते 3 अप्रैल को अल्मोड़ा के भिकियासैंण देवयाल निवासी 26 वर्षीय तनुज बिष्ट पुत्र भोपाल सिंह हरिद्वार के परमार्थ घाट (सप्तऋषि चैकी) पर नहा रहा था, इसी दौरान वह नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर लापता हो गया। जिसके बाद से ही एसडीआरएफ की टीम लगातार उसकी खोजबीन कर रही थी। बताया जार हा है कि आज 5 अप्रैल को युवक का शव एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर मिला। शव को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जिसकी अग्रिम कार्यवाही जारी है।

News Desh Duniya