चोरी की बाइक सहित दो गिरफ्तार

चोरी की बाइक सहित दो गिरफ्तार

चोरी की बाइक सहित दो गिरफ्तार

ऋषिकेश। आईडीपीएल पुलिस ने चोरी की बाइक सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को जेल पहुंचा दिया है।
एसएसआई उत्तम रमोला ने बताया कि बीते रोज मालवीय नगर निवासी कमल कुमार की बाइक रात के समय वीरभद्र हनुमान मंदिर के बाहर से चोरी हो गई थी। शिकायत मिलने पर आईडीपीएल पुलिस स्टेशन प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल ने मुकदमा दर्ज कर बाइक चोरी करने वालों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोरी करता हुआ एक युवक पुलिस को दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने उसके साथी सहित कृष्णा नगर कॉलोनी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय बंटी और 19 वर्षीय हनी निवाहनी उत्तर प्रदेश इटावा के रूप में हुई।  

News Desh Duniya