रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड में भरेंगे चुनावी हुंकार, BJP की विजय संकल्प यात्रा में जानिए क्या होगा खास

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड में भरेंगे चुनावी हुंकार, BJP की विजय संकल्प यात्रा में जानिए क्या होगा खास

उत्तरकाशी में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा में शामिल होने पहुंच रहे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सीएम पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित दौरे को लेकर भाजपा व जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पार्टी के राष्ट्रीय नेता राजनाथ सिंह लंबगांव-जोशियाड़ा मोटरमार्ग के निकट स्थित मैदान में भाजपा की ओर से जनसभा को संबोधित करेंगे। पुलिस की ओर से उत्तरकाशी व जोशियाड़ा स्थित जनसभा स्थल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित पार्टी के अन्य बड़े नेता उत्तरकाशी दौरे पर पहुंच रहे हैं।

भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश चौहान व प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि उत्तरकाशी में पार्टी के राष्ट्रीय नेता राजनाथ सिंह भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का समापन करने के साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे।  राजनाथ सिंह के प्रस्तावित रैली कार्यक्रम के बीच गंगोत्री, यमुनोत्री व पुरोला विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे पार्टी के दिग्गजों ने भीड़ जुटाने की पूरी तैयारी कर रखी है। पार्टी के राष्ट्रीय नेता के सामने समर्थकों के संग दमखम दिखाकर प्रबल दावेदारी पेश करने के लिए दिग्गज तैयार बैठे हैं।

वहीं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तरकाशी जिले में रक्षा मंत्री के कार्यक्रम से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय जनमानस के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पार्टी की ओर से शहर का चप्पा-चप्पा रक्षा मंत्री रजनाथ सिंह, सीएम धामी व अन्य पार्टी नेताओं के पोस्टर व बैनरों से पट गए हैं। वहीं एसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की तमाम तैयारी पूरी कर ली गई है।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *