राजनाथ सिंह के बाद जेपी नड्डा को भी हुआ कोरोना, दोनों नेताओं ने खुद को किया क्वारंटाइन
आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के दो बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सोमवार को कोरोना की चपेट में आ गए। उन्होंने कहा कि वे ठीक हैं। नड्डा ने ट्वीट कर कहा, “शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया।मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।” उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।”
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। इन दोनों नेताओं ने बताया कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, “मैं आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट कराएं।”