गंगा दशहरा पर धर्मनगरी में जाम का झाम,लोग हलकान
गंगा दशहरा पर धर्मनगरी में जाम का झाम,लोग हलकान
हरिद्वार। रविवार को गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान पर्व को लेकर धर्मनगरी हरिद्वार में भारी भीड़ उमड़ी। दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत देशभर से लोग यहां पहुंचे हैं। जिसके चलते घाटों पर तो भीड़ है ही, लेकिन हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक भारी जाम लग गया। कुछ किलोमीटर का सफर लोगों ने कई घंटों में तय किया।
हालांकि पुलिस ने ट्रैफिक और भीड़ के देखते हुए पहले ही तैयारी की थी, लेकिन भीड़ के आगे वो तैयारी भी नाकाफी साबित हो रही है। शहर के अंदर चैक चैराहों पर जाम है, तो हाईवे पर रुड़की बाॅर्डर से लेकर हरकी पैड़ी तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही।मेला क्षेत्र को तीन सुपर जोन, 10 जोन और 26 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई थी।