भाजपा में एक के बाद एक मुसीबत, अब यहां मेयर सहित समर्थकों ने ही दे डाला इस्तीफा
भारतीय जनता पार्टी हाईकमान ने निवर्तमान विधायक हरभजन सिंह चीमा के बेटे त्रिलोक सिंह चीमा को काशीपुर विधानसभा से टिकट दिये जाने का ऐलान क्या किया काशीपुर भाजपा में कलह शुरू हो गई है। भाजपा में बगावत करते हुए काशीपुर नगर निगम की मेयर उषा चौधरी सहित कई वरिष्ठ भाजपाईयों ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
इसके लिए एक होटल के सभागार में आयोजित दावेदारों की बैठक में भाजपा हाई कमान द्वारा घोषित किए गए काशीपुर के प्रत्याशी के नाम पर विरोध जतया गया। गुस्साए कई नेताओं ने अपने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। विधानसभा चुनावों में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वालों की फेहरिस्त लंबी थी, जिसमें राम मेहरोत्रा, आशीष गुप्ता, गुरविंदर सिंह चण्डोक समेत तमाम ऐसे पदाधिकारी शामिल हैं।