AIIMS ऋषिकेश की जनरल ओपीडी बंद;जानिए कैसे होगा अब मरीजों का इलाज
कोराेना के बढ़ते केसों के बीच सख्ती शुरू हो गई है। एम्स ऋषिकेश में जनरल ओपीडी सुविधा को बंद कर दिया गया है। अस्पताल में बढ़ती भीड़भाड़, संक्रमण के चलते यह निर्णय लिया गया है। इमरजेंसी मरीजों को छोड़कर अन्य सभी सामान्य स्तर के मरीज टेलिमेडिसिन ओपीडी के माध्यम से देखे जाएंगे। जबकि इमरजेंसी, ट्रॉमा और रेडियोथेरेपी से संबंधित सेवाएं जारी रहेगी। अब मरीजों का टेलिमेडिसिन सेवाओं से इलाज किया जाएगा।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने सोमवार से जनरल ओपीडी सेवा बंद करने का निर्णय लिया है। लेकिन सभी प्रकार की इमरजेंसी सेवाएं पूर्व की भांति 24 घंटे जारी रखी गई है। संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर अश्वनी कुमार दलाल ने बताया कि जनरल ओपीडी सेवाएं सोमवार से बंद रहेंगी, जबकि इमरजेंसी सेवाओं को 24 घंटे निर्बाध गति से संचालित किया जाएगा। कैंसर ग्रसित वह मरीज जिनका पहले से इलाज चल रहा है और जिन्हें कीमोथेरेपी तथा रेडियोथेरेपी की आवश्यकता होती है।