नाबालिग के अपहरण करने का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग के अपहरण करने का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग के अपहरण करने का आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। नाबालिग के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से अपहरित की गयी नाबालिग को भी बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं मंे मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती 3 मई को स्थानीय व्यक्ति द्वारा थाना भगवानपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी नाबालिक पुत्री घर से कम्पनी गयी थी जिसके बाद वह वापस नहीं आयी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। नाबालिग की तलाश में जुटी पुलिस द्वारा घटनास्थल व सम्भावित स्थानो के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।  जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम को थाना भगवानपुर से आरोपी विश्वास पुत्र नन्हे सिह निवासी ग्राम मुजफ्फरनगर थाना पूरणपुर जिला पीलीभीत उ.प्र. को गिरफ्तार कर लिया गया। नाबालिक को सकुशल बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

News Desh Duniya