करंट लगने से लाइनमैन की मौत

करंट लगने से लाइनमैन की मौत

करंट लगने से लाइनमैन की मौत

पिथौरागढ़। विद्युत लाइन ठीक करने के दौरान बिजली विभाग का लाइनमैन करंट के चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इस मामले मे विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले की विभागीय जांच भी की जा रही है। बताया जा रहा है कि गुरना निवासी ललित सामंत (35) धनोड़ा क्षेत्र में बिजली के खंभे पर सर्विस वायर बदलने गया था। बिजली लाइन में आए करंट से वह खंभे से सीधे सड़क पर गिर गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने लाइनमैन को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने ठेकेदार और यूपीसीएल से मुआवजा देने की मांग की है।

News Desh Duniya