ब्रेक फेल होने के बाद सड़क पर पलटी एसएसबी की बस,19 जवान घायल

ब्रेक फेल होने के बाद सड़क पर पलटी एसएसबी की बस,19 जवान घायल

चंपावत। एसएसबी की बस के ब्रेक फेल हो जाने से बस सड़क पर ही पलट गयी। जिसमें 19 जवान घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल जवानों को अस्पताल पहुचाया।
जानकारी के अनुसार, चंपावत से प्रशिक्षण के लिए जवानों को पिथौरागढ़ ले जा रही बस का घाट क्षेत्र में एक होटल के समीप ब्रेक फेल हो गया। इस दौरान चालक विकास ने समझदारी का परिचय देकर वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया इससे वाहन सड़क पर ही पलट गया। वाहन में सवार एसएसबी के सभी जवान कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकले। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बाराकोट चैकी पुलिस और लोहाघाट 112 की टीम ने एसएसबी के 19 जवानों का हालकृचाल जाना। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर चालक ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती, तो वाहन गहरी खाई में जा गिरता और एक बड़ी दुर्घटना हो जाती। उन्होंने बताया कि हादसे में 19 जवानों को हल्की चोटें आई हैं। वाहन को जेसीबी की मदद से सीधा कर दिया गया है।

News Desh Duniya