प्रदेश में आज 2439 कोरोना के नए मरीज मिले, 13 की मौत

प्रदेश में आज 2439 कोरोना के नए मरीज मिले, 13 की मौत

 तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण मे आज कुछ राहत की खबर है। पिछले 24 घंटे में राज्य में आज 2439 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि 13 की मौत हो गई है और 3990 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। प्रदेश में कुल 34270 एक्टिव केस है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में  आज सबसे ज्यादा 621 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 305, नैनीताल में 250, पौड़ी गढ़वाल में 209, टिहरी में 63, चमोली में 196, रुद्रप्रयाग में 33, चंपावत में 33, पिथौरागढ़ में 23, उधम सिंह नगर में 311, उत्तरकाशी में 94, अल्मोड़ा में 195 और बागेश्वर में 52 मामले सामने आए हैं।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *