बर्फबारी-बारिश के बाद नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बंद,जगह-जगह फंसे यात्री;जानें मौसम पूर्वानुमान
उत्तराखंड के उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा आदि जिलों में बारिश और बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बारिश की वजह से नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बंद हो गईं हैं, जिसके बाद जगह-जगह यात्री फंस गए हैं। विभाग की आरे से बंद सड़कों को खोलने का काम युद्धस्तर से किया जरा है, लेकिन खराब मौसम से मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं।
राज्य में लगातार हो रही बारिश और बर्फवारी से सड़कें बंद हो गई हैं। गुरुवार को कुल छह सड़कें अवरुद्ध रहीं। दो सड़कें बुधवार को बंद रहीं। इस तरह राज्य में अभी कुल आठ सड़कें बंद हैं। इन सड़कों को खोलने के लिए कुल 12 मशीनें लगातार काम कर रही हैं। एक नेशनल हाइवे, दो स्टेट हाइवे समेत गुरुवार को कुल छह सड़कें बंद हुईं।
मौसम के करवट लेते ही उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री-यमुनोत्री सहित ऊंचाई वाली चोटियों पर एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। वहीं बारिश के चलते निचले इलाकों में ठंड का असर बढ़ गया है। मौसम में आए बदलाव के बीच बर्फबारी के कारण यमुनोत्री हाईवे राड़ी टॉप के पास यातायात के लिए अवरूद्ध हो गया है। जबकि देहरादून सुवाखोली और धौंतरी-लंबगांव मोटरमार्ग चौरंगीखाल के बीच आवाजाही के लिए बाधित हो गया है।