कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास से दो छात्राएं हुईं गायब
कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास से दो छात्राएं हुईं गायब
रुड़की। देर रात सुल्तानपुर स्थित अकबरपुर ऊद गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास से दो छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। सुबह करीब आठ बजे जानकारी मिलने पर परिजन परिसर पहुंचे और जमकर हंगामा काटा। छात्रावास से छात्राएं गायब होने की सूचना पर शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया। इस पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, कक्षा नौ और कक्षा 10 की दो छात्राएं संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुई हैं। सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों का आरोप है कि आवासीय विद्यालय की वार्डन रात के समय विद्यालय में नहीं रहती है। आवासीय छात्रावास भोजन माता और गार्ड के भरोसे चल रहा है। लक्सर कोतवाली के एसआई मनोज गैरोला ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। लापता छात्रों की खोजबीन की जा रही है।