मामी सहित दो युवकों पर युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप
मामी सहित दो युवकों पर युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप
चंपावत। टनकपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक महिला और दो युवकों पर एक लड़की का अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगा है। आरोपियों से तंग आकर पीड़ित युवती के परिवार वाले पुलिस के पास पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पूरे मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उसकी 23 वर्षीय पुत्री को मामी घुमाने के बहाने अपने घर रुद्रपुर बुलाया। जिसके बाद आरोपी मामी ने उसकी पुत्री को बरेली के दो लड़कों से मिलवाया। इनमें एक युवक ने उसकी बेटी को टनकपुर में एक जगह पर बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक फोटो वीडियो बना लिए। इस पूरे मामले में पीड़ित पक्ष ने लड़के के मामी पर आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाया है। जिसके बाद अब बेटी की मामी और दो युवक उसको ब्लैकमेल कर किसी को बताने पर वीडियो फोटो वायरल करने व गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। टनकपुर कोतवाली प्रभारी योगेश उपाध्याय ने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच महिला सब इंस्पेक्टर को दी गई है। आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।