निर्देश: बजरंग सेतु मे न हो कोई लापरवाही,बलूनी के सख्त निर्देश…

निर्देश: बजरंग सेतु मे न हो कोई लापरवाही,बलूनी के सख्त निर्देश…

 

गढ़वाल। पौड़ी लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने मुनिकीरेती व स्वर्गाश्रम क्षेत्र में भ्रमण कर पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान सांसद बलूनी ने कहा कि पौड़ी संसदीय क्षेत्र में जनता के हितों के अनुरूप कार्य किए जाएंगे। क्षेत्र के विकास में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस दौरान बलूनी ने निर्माणाधीन बजरंग सेतु का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

सांसद अनिल बलूनी ने लक्ष्मण झूला पुल के पास बन रहे बजरंग सेतु के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाए। साथ ही पुल का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाए। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों सांसद बलूनी से विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली की शिकायत भी की। इस पर बलूनी ने उच्चाधिकारियों से लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। वहीं, इसके बाद डीएम कैंप कार्यालय पौड़ी में सांसद अनिल बलूनी ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।

Latest News –

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *