CM पुष्कर सिंह धामी 900 सीटों से पीछे, खटीमा में कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी से कड़ी टक्कर
CM पुष्कर सिंह धामी 900 सीटों से पीछे चल रहे हैं। खटीमा विधानसभा सीट में कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी से कड़ी टक्कर मिल रही है। आपको बता दें कि कांग्रेस में जुलाई में हुए सांगठनिक फेरदबल में कापड़ी को प्रदेश के युवा कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी।
2017 के विधानसभा चुनाव में भी कापड़ी ने सीएम धामी को कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि, धामी ने कापड़ी को महज 2709 वोट से पराजित किया था। खटीमा विधानसभा सीट में कापड़ी पिछले कई सालों से एक्टिव राजनीति में है। उनके समर्थन में कांग्रेस के कई स्टार प्रचारकों ने मतदाताओं से वोट देने की अपील भी की थी।
तो दूसरी ओर, सीएम धामी उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं। ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। खटीमा विधानसभा सीट से जीत किसकी होगी, इसका तस्वीर दोपहर बाद तक साफ हो पाएगी।