अनुष्का राणा ने किया 12वीं में टॉप, जेईई मेन्स में भी पाई सफलता

अनुष्का राणा ने किया 12वीं में टॉप, जेईई मेन्स में भी पाई सफलता

उत्तराखंड बोर्ड की 12 वीं परीक्षा के परिणामों में अनुष्का राणा ने शीर्ष स्थान प्राप्त कर न केवल अपनी अथक परिश्रम की अमिट छाप छोड़ी है, अपितु यह भी प्रमाणित किया है कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी भी उत्कृष्टता के शिखर को स्पर्श कर सकते हैं। देहरादून के सरकारी विद्यालय बडासी की यह मेधावी छात्रा मूलतः टिहरी जिले के चन्द्रबदनी जामनीखाल के समीप भल्डियाना ग्राम की निवासी है।

अनुष्का के पिता, अमरिंदर सिंह राणा, स्वयं एक समर्पित शिक्षक हैं और उसी विद्यालय में भौतिकी के शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, जहाँ उनकी पुत्री ने अध्ययन किया। यह तथ्य इस सत्य को रेखांकित करता है कि प्रायः शिक्षक ही अपने बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ पथ-प्रदर्शक बनकर उनकी राह को आलोकित करते हैं।

अनुष्का की यह उपलब्धि, जिसमें उन्होंने 98.6% अंकों के साथ शीर्ष स्थान अर्जित किया, उनकी दृढ़ संकल्पशक्ति, अटूट लगन और परिवार के अटल समर्थन का जीवंत प्रमाण है। यह साधारण उपलब्धि नहीं, अपितु एक असाधारण कृति है, जो उनके परिश्रम और समर्पण की गाथा कहती है। अनुष्का का बड़ा भाई आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। अनुष्का राणा इस साल बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के साथ ही जेईई मेन्स की परीक्षा में भी सफलता हासिल की है। अनुष्का ने जेईई मेन्स की परीक्षा में 99.08 परसेंटाइल हासिल किए थे। अनुष्का बताती हैं कि उनका सपना डॉक्टर बनने का है।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *