टीसी मंजूनाथ यूएसनगर के पुलिस कप्तान, IPS-PPS के तबादले, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी
सरकार ने दो आईपीएस समेत चार पुलिस अफसरों के तबादले किए हैं। आईपीएस टीसी मंजूनाथ को यूएसनगर का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। प्रमुख सचिव गृह आरके सुधांशु ने यह आदेश किए हैं। भारत निवार्चन आयोग के निर्देश पर जनवरी माह में यूएसनगर के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर को हटा कर उनकी जगह बरिंदरजीत सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
आचार संहिता खत्म होने के बाद अब बरिंदरजीत को हटाकर अल्मोड़ा के एसएसपी मंजूनाथ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बरिदरजीत सिंह का तबादला पुलिस मुख्यालय में किया गया है। वे प्रशिक्षण का काम देखेंगे। फिलहाल अल्मोड़ा में नए एसएसपी की तैनाती नहीं की गई है।
वहीं, यूएसनगर की अपर पुलिस अधीक्षक ममता बोहरा को हटाकर देहरादून क्षेत्रीय अभिसूचना और इस पद पर तैनात रेनू लोहानी को अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर देहरादून स्थानांतरित किया गया है। यूएसनगर से दोनों पुलिस अफसरों को नई सरकार के गठन से पहले हटाने पर सियासी गलियारों में कई चर्चाएं तैरने लगी हैं।