विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर रार पर अब बोले निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कहीं ये बातें
निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद सभी लोगों को हार के कारण पर मंथन करना चाहिए। इस प्रकार आरेाप-प्रत्यारोप करने से कार्यकर्ता का मनोबल ही टूटेगा। मीडिया, सोशल मीडिया पर जाने के बजाए पार्टी के सभी नेता होली का इंतजार करें। होली के बाद होने वाली समीक्षा बैठक में सभी लोग अपने मन की बात कहें।
प्रीतम ने कहा कि जिस प्रकार की बातें आ रही हैं, वो दुखद हैं। यह सही है कि विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित हार से सभी का मन दुखी है, लेकिन देश और लेाकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस के हर कार्यकर्ता फिर से ताकत समेट कर बड़ी लडाई के लिए तैयार होना है। प्रीतम ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की वो सोशल मीडिया पर ऐसा कोई भी कमेंट या पोस्ट न करें, जो पार्टी के विरोध में जाता हो। मैं स्वयं भी इसका एहतियात रखूंगा और सभी शीर्ष नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी इसके प्रति गंभीर रहना होगा।