चारधाम रूट पर जाम लगने पर थानेदार होंगे जिम्मेदार,डीजीपी अशोक कुमार ने दिखाई सख्ती
Char Dham Yatra 2022: चारधाम यात्रा मार्ग पर अगर कहीं भी जाम लगता है तो उस क्षेत्र में तैनात यातायात पुलिसकर्मियों के साथ ही संबंधित थानेदार भी जिम्मेदार होंगे। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। इसके अलावा गरुड़ चट्टी टिहरी से चीला बैराज तक वन वे ट्रैफिक किया जाएगा। डीजीपी अशोक कुमार ने चारधाम यात्रा के रूट प्लान को लेकर पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को ऑनलाइन बैठक में ये निर्देश दिए।
उन्होंने ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला और दून में सीजन में अतिरिक्त फोर्स लगाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में कई अहम निर्देश दिए गए। ताकि, चारधाम यात्रा सुचारु रूप से चल सके। बैठक में एडीजी कानून व्यवस्था वी. मुरगेशन, यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन, डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नागन्याल, पी रेणुका देवी और डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी मौजूद रहे।
इन मसलों पर भी लिया गया निर्णय
-टिहरी के पुलिस उपाधीक्षक यातायात को चारधाम यात्रा के पड़ाव वाले मुनिकरेती, लक्ष्मणझूला एवं ऋषिकेश के सभी यातायात से जुड़े विषयों का नोडल अधिकारी बनाया गया।
-मसूरी-देहरादून में यातायात व्यवस्था के लिए एक हॉक मोबाइल की ड्यूटी लगातार रहेगी।
-ऋषिकेश में सीपीयू की दो टीमें लगातार यातायात व्यवस्था में रहेंगी।
-ऋषिकेश में आठ से दस यातायात कर्मियों और लक्षमणझूला में तीन से चार यातायात कर्मियों की बढ़ोतरी की जायेगी।
-रुड़की में कार्यरत सीपीयू कर्मियों को ऋषिकेश भेजा जायेगा।
-डाटकाली मंदिर के पास जाम की समस्या से निपटने के लिए यूपी से समन्वय किया जाएगा।