छठे नवनीश खंडूड़ी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपीईएस आरेंज ने तनुष क्रिकेट एकेडमी को हराया
छठे नवनीश खंडूड़ी-मनोज कुमार मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपीईएस आरेंज ने तनुष क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से हराया। दूसरे मैच में आर्यन क्रिकेट एकेडमी ने ईगल क्रिकेट एकेडमी को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी।
आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में रविवार को यूपीईएस आरेंज और तनुष क्रिकेट एकेडमी के बीच पहला मैच खेला गया। तनुष क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 164 रन बनाए। ईशान नेगी ने 64, अमित कुमार ने 35 व पवन सुंद्रियाल ने 21 रन बनाए। यूपीईएस आरेंज के प्रणव शर्मा ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में यूपीईएस आरेंज ने 18.5 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शोभित ने 60, प्रियंक सिंह ने 39, मोहत मियां ने 31 और भानुप्रताप सिंह ने 22 रन की पारी खेली।
दूसरे मैच में ईगल क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 163 रन बनाए। लक्ष्य सिंह बिष्ट ने 45, आयुष बिष्ट ने 52, सिद्धार्थ बिष्ट ने 26 व आयुष पंवार ने 19 रन का योगदान दिया। आर्यन क्रिकेट एकेडमी के संयम अरोड़ा ने दो विकेट चटकाए। जवाब में आर्यन क्रिकेट एकेडमी ने 14 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पारस धीमान ने 97 संयम अरोड़ा ने नाबाद 38 व इशाग्र जगूड़ी ने 25 रन बनाए।
क्षेत्री क्लब ने दून पुलिस को हराकर जीता खिताब
डील यूथ क्लब की ओर से कारगिल बलिदानी वीर चक्र कश्मीरा सिंह पटवाल की स्मृति में आयोजित वालीबाल टूर्नामेंट में क्षेत्री क्लब ने दून पुलिस को हराकर खिताब अपने नाम किया। समापन पर सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।
डील स्थित वालीबाल ग्राउंड में 25 से 27 मार्च तक वालीबाल टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में 25 टीमों ने हिस्सा लिया। रविवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में क्षेत्री क्लब ने प्रेमनगर को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में दून पुलिस ने जेके क्लब को हराकर खिताबी दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला क्षेत्री क्लब और दून पुलिस के बीच खेला गया। जिसमें क्षेत्री क्लब ने दून पुलिस को 25-21, 26-24, 25-20 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस दौरान प्रमोद पाठक, लोकेश देवराड़ी, शिशुपाल सिंह रावत, अर्जुन पुरोहित समेत अन्य मौजूद रहे।