तीन साल से खाली पदों को खत्म करने पर जताया रोष

तीन साल से खाली पदों को खत्म करने पर जताया रोष

मायापुर स्थित यूनियन भवन में अम्बरीष कुमार विचार मंच की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बधाई देते हुए कहा कि आपकी मजदूरों की इस लड़ाई में हम आपके साथ खड़े हैं। पांचवें राज्य वित्त आयोग की संस्तुति जो पद 3 साल से खाली पड़े हैं, उन्हें मृत घोषित करना अस्वीकार्य हैं व निंदनीय है और उन्होंने इसे सरकार के मजदूर विरोधी रवैये की कड़े शब्दों में निंदा की। इंटक के राष्ट्रीय सचिव अशोक टंडन ने कहा कि पहले ही राज्य में कर्मचारियों की भारी कमी हैं और सरकार का यह फैसला कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात है। पूर्व पार्षद अमन गर्ग व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा सरकार का यह फैसला मजदूर विरोधी, गरीब विरोधी हैं और इनके इस फैसले से यह साबित हो गया है कि यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है और सरकार के इस फैसले के विरुद्ध लड़ने का काम करेंगे बैठक में देवाशीष भट्टाचार्य, मुकुल जोशी,सुरेंद्र तेश्वर,राजेंद्र चुटैला, अशोक गुप्ता, राजेंद्र श्रमिक , नीरज बागड़ी आदि लोग उपस्थित रहे॥

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *