दूसरी डोज को नौ माह हुए तो आज से लें एहतियाती खुराक, प्रति डोज देना होगा इतना चार्ज

दूसरी डोज को नौ माह हुए तो आज से लें एहतियाती खुराक, प्रति डोज देना होगा इतना चार्ज

18 वर्ष से अधिक उम्र के जिन व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज लगे नौ माह बीत चुके हैं, वह रविवार से एहतियाती खुराक (बूस्टर डोज) लगा सकते हैं। हालांकि, 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स को एहतियाती खुराक सरकारी केंद्रों पर पहले से ही लगाई जा रही है।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि एहतियाती खुराक के लिए निजी केंद्रों के लिए रेट भी तय किए गए हैं। प्रति डोज 225 रुपये तय किए गए हैं। इस राशि में केंद्र 150 रुपये का सर्विस चार्ज वसूल सकेंगे और इसमें जीएसटी (पांच प्रतिशत) भी अतिरिक्त देय होगा। इस लिहाज से प्रति डोज की कीमत 381 रुपये के आसपास आ रही है।

वहीं, पहले इस डोज की न्यूनतम कीमत 780 रुपये के आसपास आ रही थी। यह राशि कोविशील्ड की थी और कोवैक्सीन 1422 रुपये में लगाई जा रही थी। अब दोनों कंपनियों की डोज एक ही दर पर लगाई जा सकेगी।एहतियाती खुराक को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र भेजा है कि किसी भी व्यक्ति से निर्धारित राशि से अधिक न वसूले जाएं। यह नियम 150 रुपये के सर्विस चार्ज पर भी लागू होगा।

यह बात भी सामने आ रही है कि कुछ निजी टीकाकरण केंद्र एहतियाती खुराक के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। दरअसल, कोरोनारोधी टीके की पहली व दूसरी डोज की व्यवस्था निजी के अलावा सरकारी केंद्रों पर भी की गई थी। इसके चलते अधिकतर व्यक्ति निजी केंद्रों में जाने से बचने लगे थे।ऐसे में डोज की बड़ी खेप मंगाने वाले केंद्रों ने एक्सपायरी के डर से घाटे में भी कंपनियों को डोज वापस कर दी। अब उन्हें फिर से डर सताने लगा है कि डोज मंगाने के बाद यदि नागरिकों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई तो उन्हें घाटा उठाना पड़ सकता है।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *