कुमाऊं हुआ भारी, गढ़वाल के हाथ खाली: कांग्रेस ने तोड़ी क्षेत्रीय समीकरण साधने की परंपरा, आर्य के रूप में साधा जातीय समीकरण
उत्तराखंड की राजनीति क्षेत्रीय और जातीय समीकरण पर आधारित रही है लेकिन इस बार कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए इस परंपरा को तोड़ा है। तीनों की महत्वपूर्ण पद (प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष) कुमाऊं की झोली में डालकर गढ़वाल को खाली हाथ कर दिया है। हालांकि, एक दलित चेहरे को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर जातीय समीकरण साधने में पार्टी कामयाब रही है।
वहीं पांच विधायक देने वाले हरिद्वार के हाथ भी खाली ही रह गए। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए गणेश गोदियाल ने 15 मार्च का इस्तीफा दे दिया था। वहीं, पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने पर भी कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं कर पाई थी। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि पार्टी इस बार नई नियुक्तियों में चौंकाने वाले नाम सामने ला सकती है। गणेश गोदियाल को दोबारा जिम्मेदारी मिलने की भी चर्चा थी।