मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन की ओर से महावीर जयंती के अवसर पर शुक्रवार को चुक्खुवाला स्थित एक शिक्षण संस्थान में भगवान महावीर के सिद्धांत विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए छात्रों को संगठन की ओर से सम्मानित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन मधु जैन समेत कई गणमान्य लोग इस दौरान मौजूद रहे।