हनुमान जयंती विवाद:कांग्रेस ने पुलिस पर उठाए सवाल विधायक हुए नाराज;डीजीपी अशोक कुमार को ज्ञापन सौंप बताई यह वजह

हनुमान जयंती विवाद:कांग्रेस ने पुलिस पर उठाए सवाल विधायक हुए नाराज;डीजीपी अशोक कुमार को ज्ञापन सौंप बताई यह वजह

भगवानपुर में हनुमान जयंती शोभायात्रा विवाद में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हरिद्वार के कांग्रेस, बसपा और निर्दलीय विधायक एक मंच पर आ गए। शनिवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ पुलिस मुख्यालय में डीजीपी से मुलाकात और ज्ञापन दिया। डीजीपी ने निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।डीजीपी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस विधायक ममता राकेश, अनुपमा रावत, फुरकान अहमद, बीरेंद्र जाति, बसपा विधायक शहजाद और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार आदि ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। कहा कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन जलालपुर गांव में काफी विवाद हुआ था।

पथराव भी किया गया। ममता ने कहा कि घायलों को ले जा रही एंबुलेस को भी काफी देर तक रोके रखा गया। अब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। अब तक पुलिस एकतरफा कार्रवाई करती ही नजर आ रही है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम ने कहा कि यह पूरा घटनाक्रम बेहद दुखद है।प्रदेश में शोभायात्राएं निकले, मंदिरों में पूजा हो, मस्जिदों में अजान हो, किसी को कोई एतराज नहीं है। सभी को अधिकार है। विवाद की स्थिति में यदि पुलिस के संरक्षण में एकतरफा कार्रवाई होने लगे तो यह दुखद है। कांग्रेस इसे बर्दास्त नहीं करेगी। पुलिस को चाहिए कि वो निष्पक्ष होकर कार्रवाई करे।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *