यूटीयू के छठा दीक्षा समारोह में 678 छात्र छात्राओं को प्रदान की गई उपाधि
वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छठें दीक्षा समारोह में कुलाधिपति व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरुमीत सिंह ने 678 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की। साथ ही राज्यपाल ने स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री धारकों को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आप देश के कल हो। तुम ही ब्रमोस, अग्नि जैसी अतिआधुनिक तकनीकी से लैस मिसाइल निर्माताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड तकनीकी विवि बेहतर अनुभव के साथ उच्च तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
विवि के कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने विवि की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में विशिष्ट अतिथि तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार तकनीकी शिक्षा को उच्च गुणवत्ता युक्त बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है। विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी सरकार निरंतर आगे बढ़ रही है।
विवि के कुलसचिव आरपी गुप्ता ने बताया कि विवि से पिछले पांच सालों में स्नातक व स्नातकोत्तर के 38,791 छात्र-छात्राओं को विवि से डिग्री प्राप्त हुई। जिनमें 66 गोल्ड मेडल, 308 पीएचडी धारकों ने उपाधि प्राप्त की।
कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए मुख्य अतिथि राज्यपाल ने समारोह के दौरान सौ छात्रों को उपाधि व मेडल दिए।
समारोह के दौरान दून विवि की कुलपति डॉ सुरेखा डंगवाल, विवि की पूर्व परीक्षा नियंत्रक अलकनंदा अशोक,एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान चंपावत के निदेशक डॉ अमित अग्रवाल, दून विवि के डीन प्रो. एचसी पुरोहित आदि मौजूद रहे।
इंग्लैंड में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर दून लौटने पर ब्लाइंड फुटबाल टीम के खिलाड़ी व उनके कोच का सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में जोरदार स्वागत किया गया। बीते तीन से नौ मई तक इंग्लैंड में आयोजित हुई श्रृंखला में उत्तराखंड के ब्लाइंड फुटबालर सोवेंद्र भंडारी व शिवम नेगी के साथ उनके कोच नरेश सिंह नयाल ने हिस्सा लिया।
दून लौटने पर गुरुवार को सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में उनका स्वागत किया गया। बलूनी क्लासेज के निदेशक व उत्तराखंड मास्टर्स स्पोट्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन बलूनी ने खिलाड़ी व कोच को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्लाइंड खिलाडिय़ों के खेल में निखार लाने के लिए उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। इस दौरान बीसी राणा, राजेंद्र प्रसाद, आर थपलियाल समेत अन्य मौजूद रहे।