कोरियर डिलीवर के नाम पर महिला को लगाया 56 हजार का चूना
दवा के कोरियर की डिलीवरी पाने के झांसे में महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई। महिला को झांसा दिया गया कि उनका कोरियर वापस जा रहा है। लेना है तो ऑनलाइन पांच रुपये का भुगतान करना होगा। महिला ने हामी भरी दी। उनके दिए गए लिंक पर भुगतान के लिए डिटेल डाली तो महिला के बैंक खाते से रकम कट गई।
इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी प्रदीप चौहान ने बताया कि सुरमा पत्नी दिनेश सिंह निवासी मोहकमपुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके पति लेह लद्दाक में तैनात हैं। उन्होंने वहां से कुछ दवाएं कोरियर कीं। महिला को 30 अप्रैल को फोन आया कि उनका कोरियर आईआईपी स्थित पोस्ट ऑफिस में पहुंच गया। कहा गया कि उनका सामान डिलीवर होने के बजाए वापस जा रहा है। कोरियर लेना है तो पांच रुपये की पेमेंट करनी होगी। महिला ने हामी भर दी। इसके बाद महिला को मैसेज के जरिए एक लिंक भेजा। इंस्टेंटपे नाम के इस लिंक पर भुगतान के लिए महिला ने डिटेल डाली। आरोप है कि इसके बाद दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन में उनके बैंक खाते से कुल 56,709 रुपये कट गए। महिला की तहरीर पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।