संबद्धता खत्म कर मूल तैनाती के लिए कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार
कलेक्ट्रेट नैनीताल में कार्यरत मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कर्मियों की संबद्धता को समाप्त करते हुए मूल पद पर तैनाती किए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल कर्मचारी विरोध पर उतर आए हैं। दो दिन पूर्व बांह में काला फीता बांध कर विरोध जताने वाले कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर जमकर नारेबाजी की।साथ ही चेताया कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो कर्मचारी संघ की बैठक कर आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। सोमवार को उत्तराखंड कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के बैनर तले तमाम कर्मचारी कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने तीन घंटे का कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया।
कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौप कहा कि 17 मई को कलक्टरी अधिष्ठान नैनीताल में कार्यरत मिनिस्टर संवर्ग के कर्मियों की संबद्धता को समाप्त करने की एक सूत्रीय मांग के संबंध में एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था। इसमें जिलाधिकारी ने मांगों पर त्वरित समाधान किए जाने का आश्वासन दिया था। मगर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कर्मचारियों की मांग पर कोई विचार नहीं किया गया। कर्मचारियों में भारी रोष है।
उन्होंने कहा कि संघ के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को कर्मचारी बाह में काले फीते बात कर विरोध दर्ज कर चुके हैं। मगर फिर भी उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं की गई। जिस कारण सोमवार को 11:00 से 2:00 तक कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया गया है।
उन्होंने कहा कि यदि फिर भी मांग पर विचार नहीं किया गया तो मंगलवार को कर्मचारी संघ के नैनीताल जनपद शाखा के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक और विचार विमर्श करने के बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा। कार्य बहिष्कार करने के दौरान जिला महामंत्री कमल प्रताप सिंह भाकुनी, जिला अध्यक्ष कमल उपाध्याय समेत भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।