एनएमओ का अभ्यास वर्ग व स्वास्थ्य चिन्तन शिविर संपन्न
नेशनल मेडिकल ऑर्गनाइजेशन (एनएमओ) ने रविवार को उत्तराखंड का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग व स्वास्थ्य चिन्तन शिविर आयोजित किया। इसमें मेडिकल कॉलेजों में एकेडमिक एक्टिविटी के साथ- साथ उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर मंथन किया गया।
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित शिविर में राज्य भर के मेडिकल कॉलजों के वरिष्ठ व जूनियर डॉक्टरों ने हिस्सेदारी की। इस दौरान उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ ही मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। शिविर में स्कोप ऑफ स्मॉल स्केल प्राइवेट प्रैक्टिस, राष्ट्रीय स्तर पर संगठन द्वारा किए जा रहे कार्य, समाज व चिकित्सक कल्याण में संगठन की भूमिका, नए कार्यकर्ताओं का निर्माण व विकास आदि पर चर्चा की गई। इसके अलावा युवा चिकित्सकों के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस दौरान डॉ. दीपक शुक्ला, डॉ. तीर्थांकर देव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सेवा भारती सुधीर, डॉ. गोपाल शर्मा, डॉ. नीरज कुमार, डॉ प्रवीण मित्तल, प्रो.हिमांशु एरन, डॉ अमित, डॉ. विनोद, डॉ. अजय पाल सिंह, डॉ कौशल, डॉ. ओपी महाजन, डॉ. डीके भट्ट, सह प्रांत प्रचारक उत्तराखंड देवेंद्र, डॉ.नीलांबर भट्ट, डॉ. आरजी नौटियाल, डॉ. मोहित तायल, डॉ. भारत भूषण, डॉ. राकेश मेवाड़ी, डॉ. अनिरूद्ध, डॉ. अभिषेक, डॉ. स्पर्श, डॉ पुनीत गोयल, डॉ. असंख ऐरन आदि ने हिस्सेदारी की।