तो उत्तराखंड में नहीं होगा पावर कट! बारिश के बाद बिजली मांग में गिरावट, यह है ऊर्जा निगम की मांग-आपूर्ति का अंतर
उत्तराखंड में मौसम में शनिवार को आए सुधार और बारिश के बाद से बिजली की मांग में भी कमी आई है। शुक्रवार को राज्य में बिजली की कुल डिमांड 54 मिलियन यूनिट से अधिक थी जो शनिवार को घटकर 50 मिलियन यूनिट के करीब रही। ऊर्जा निगम की मानें तो राज्य में बिजली की उपलब्धता और मांग के बीच अभी भी अंतर बना हुआ है।
यूपीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को राज्य में बिजली की मांग कुल 54 मिलियन यूनिट से कुछ अधिक रही। इसमें से 47 मिलियन यूनिट राज्य को केंद्रीय पूल और अन्य माध्यमों से की गई। जबकि दो मिलियन यूनिट से कुछ अधिक बिजली की पूर्ति एनर्जी एक्सचेंज से की जा रही है।
यूपीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को राज्य के अधिकांश जिलों में बिजली कटौती नहीं की गई। स्टील उद्योग के साथ ही कुछ जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों में मामूली बिजली कटौती की गई है। कहा कि बारिश होने पर बिजली उत्पादन बढ़ेगा जिससे पावर कट से राहत मिलेगी।