अब यूपी के बाद हल्द्वानी में हुई पत्थरबाजी

अब यूपी के बाद हल्द्वानी में हुई पत्थरबाजी

हल्द्वानी के गांधीनगर में शनिवार देर रात दो गुटों में झगड़े के बाद एक घंटे तक जमकर पथराव हुआ। अराजक तत्वों ने आसपास खड़े आधा दर्जन से अधिक वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पथराव में दोनों गुटों के कई लोग घायल हो गए। बवाल बढ़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।करीब आधे घंटे के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया। इसी बीच पुलिस ने तीन लोगों को मौके से पकड़ लिया। थाने पहुंच एसआई सादिक हुसैन की तहरीर पर सात नामजद और करीब 20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार शनिवार रात गांधी नगर में स्थानीय निवासी प्रशांत और मंजीत आपस में नौकरी के संबंध में बात कर रहे थे।

इसी बीच गोलू नाम का युवक वहां आया और गाली गलौच करने लग गया। दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों के परिजन भी वहां आ गए। इसी बीच दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। महिलाएं भी मारपीट करने लगीं। देखते ही देखते एक-दूसरे के ऊपर पथराव शुरू कर दिया।

इसमें कई लोग चोटिल हो गए और सड़क के आसपास खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।  इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन मामला बढ़ता गया। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने पथराव व झगड़ा करने के आरोप में प्रशान्त कुमार, अनुराग कुमार व रवि कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की ओर से एक प्रशान्त कुमार, अश्विनी कुमार, संजय उर्फ चीता, एकता पत्नी राजेश निवासी गांधीनगर वार्ड नंबर-27 व 5-10 अज्ञात और दूसरे गुट से अनुराग कुमार, रवि कुमार, अमृता पत्नी राजेश समेत 5-10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

दो वाहन चालकों की तहरीर पर भी मुकदमा
दो पक्षों की मारपीट व पथराव में नितिन चौधरी निवासी गांधीनगर वार्ड नम्बर 27 के चार वाहन और स्टैन्डली यान नाम के युवक की एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। आरोप है कि ये लोग आए दिन कॉलोनी में इसी तरह की हरकतें करते रहते हैं, जिससे आए दिन लोगों को नुकसान झेलना पड़ता है। दोनों की तहरीर पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।गांधीनगर में मारपीट, पथराव करने वाले लोगों पर पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है अन्य की तलाश जारी है। माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *