औकात में रहो, भाजपा के विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं को ही कह दिया

औकात में रहो, भाजपा के विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं को ही कह दिया

भाजपा की तेजतर्रार विधायक उमेश शर्मा काऊ एक बार फिर से भाजपा के ही कार्यकर्ताओं पर गुस्सा होते नजर आ रहे हैं इस बार तो उन्होंने कार्यकर्ताओं को औकात में रहे तक की बात कह डाली है मामला देहरादून के रायपुर में डिग्री कॉलेज के भवन के लोकार्पण के दौरान सामने आया है।

देहरादून के रायपुर में डिग्री कॉलेज के भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पहुंचने से चंद मिनट पहले रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ अपने ही कार्यकर्ताओं पर भड़ास निकालते हुए नजर आए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत के सामने काऊ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, और उन्होंने कार्यक्रम को छोड़ने तक की धमकी दे दी साथ ही यहां तक कहा कि वह जिन कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं यदि वह उनके साथ रहेंगे तो वह कार्यक्रम छोड़कर चले जाएंगे।

भाजपा विधायक अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को औकात में रहने तक की धमकी देने लगे। भाजपा विधायक जिस कार्यकर्ता से उलझे वह जिला पंचायत के सदस्य हैं और पार्टी में 15 से 20 सालों के लिए काम कर रहे हैं जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह का कहना है कि विधायक जिस तरीके से अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं उससे कार्यकर्ताओं का मनोबल भी गिर रहा है एक विधायक को यह शोभा नहीं देता कि वह अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस तरीके से धमकाए,खास बात यह है कि उच्च शिक्षा विभाग के कार्यक्रम को उमेश शर्मा काऊ अपना निजी कार्यक्रम तक बताने लगे और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम से निकलने तक की धमकी देने लगे।

वैसे यह पहला मौका नहीं है जब उमेश शर्मा काऊ ने भाजपा के अनुशासन की धज्जियां उड़ाई हो इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *