र्व सैनिकों की सभी समस्या हल की जाएंगी
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम का उद्धघाटन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया। गुरुवार को भूमिया वेंक्वेट हाल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने सैनिकों के बच्चों के लिए हास्टिल बनाए जाने, कैंट एरिया की भूमि सेना को हस्तांतरित होने व पेंशन संबंधी समस्याओं को उनके सम्मुख उठाया। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सभी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पूर्व सैनिक व आम जन मौजूद रहे।