मुख्यमंत्री धामी ने कोरोना वॉरियर्स, बाल कहानियों पर आधारित पुस्तक का किया विमोचन
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में श्री ललित शौर्य द्वारा लिखित कोरोना वॉरियर्स, बाल कहानियों पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुस्तक में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता से संबंधित जानकारी का समावेश किया गया है। चित्रों के माध्यम से बच्चों को रोचक जानकारी देने का प्रयास किया गया है। पुस्तक में दी गई जानकारियां पाठकों एवं कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए सहायक सिद्ध होगी।
इस अवसर पर पुस्तक के लेखक श्री ललित शौर्य, श्री नवीन चंद्र शर्मा, श्री पवन पांडे, श्री सुनील कुमार गोयल, श्रीमती अर्चना गोयल मौजूद थे।